US में 1 घंटे में कितने रुपये कमा सकते हैं? भारत से इतनी ज्यादा सैलरी


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. आइए ऐसे में अमेरिका से जुड़ी दिलचस्प बातें जानते हैं. जैसे वहां पर एक शख्स एक दिन में कितने रुपये कमा सकता है. जानें, अमरिका में एक दिन मजदूरी कितनी है और ये भारत से कितने रुपये ज्यादा है. सबसे पहले आपको बता दें, अमेरिका में प्रति घंटे वेतन के 7.25 डॉलर मिलते है. भारतीय मुद्रा में यह 517 रुपये बैठता है.  यानी अगर कोई शख्स 12 घंटे काम करता है तो वह 6,204 रुपये कमा सकता है. वहीं भारत में कई राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 200 रुपये है. पिछले साल सितंबर में मोदी सरकार ने  375 रुपये न्यूनतम मजदूरी की सिफारिश को ठुकरा दिया था.




अमेरिका में फेडरल मिनिमम वेज (संघीय न्यूनतम वेतन). ये वेतन सरकार की ओर से तैयार किया जाता है. अमेरिका में ये अभी 7.25 डॉलर यानी  517 रुपये  प्रति घंटा है. वहीं केलिफोर्निया में न्यूनतम वेतन 12 डॉलर यानी 856.8 रुपये घंटा है. आपको बता दें, 7.25 डॉलर अमेरिका में न्यूनतम वेतन है. कोई भी शख्स आधिकारिक तौर पर यहां कार्य करता है तो उसे 7.25 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाएंगे.




अमेरिका के शहरों में न्यूनतम वेतन 11 से 13 डॉलर के बीच ही है. यदि आप विजिटर वीजा पर अमेरिका आते हैं तो आप अमेरिका में आधिकारिक तौर पर काम नहीं कर सकते हैं. क्योंकि विजिटर वीजा 6 महीने के लिए ही होता है. अमेरिका में सैलरी दो हफ्ते के बाद मिलती है. दूसरे हफ्ते के हर शुक्रवार को अकाउंट में सैलरी भेज दी जाती है. वहीं दूसरी ओर भारत में 1 महीने बाद सैलरी मिलती है.